हस्ताक्षर ब्रेकिंग: दो नए मंत्री साय कैबिनेट में होंगे शामिल, इसी माह होगी शपथ

0
61
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । इसी माह साय सरकार को नए मंत्री मिल सकते हैं। चर्चा है किया दो या तीन नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। सशक्त हस्ताक्षर को सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इसका एलान कर दिया जाएगा।

नया मंत्री कौन होगा इसे लेकर कुछ नामों की चर्चा है। अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत या किरण सिंहदेव में से किसी दो को मंत्री बनाया जा सकता है। खबर ये भी है कि सरकार में मौजूदा समय में किसी एक मंत्री को हटाया जा सकता है, ऐसा होने पर तीन मंत्री शपथ लेंगे।