राजधानी में चेकिंग के दौरान पकड़ाया करोड़ों का कैश, ड्राइवर समेत 2 गिरफ्तार

0
65
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर में पुलिस ने चौंकाने वाली कार्रवाई की है, जहां आमानाका चैकिंग पॉइंट पर पुलिस ने एक इनोवा कार से करीब साढ़े चार करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं। यह रकम रायपुर से महाराष्ट्र की तरफ ले जाई जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार, सफेद रंग की इनोवा कार (क्र.नं. 23 BH 8886 J) में बड़ी मात्रा में नगद छुपाए गए थे। कार के अंदर एक डेक तैयार कर रकम को छुपाया गया था। पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर इस कार को आमानाका क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रोका गया और तलाशी ली गई, जिसमें नगद रकम की बरामदगी हुई।

पुलिस ने कार के चालक और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इस रकम के बारे में कुछ नहीं जानते और उन्हें सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था। हालांकि, पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला या सट्टे से संबंधित हो सकती है।

इस मामले की जांच अभी जारी है, और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी आईपीएस अमन झा ने इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि जब्ती कार्रवाई की जा रही है और इस मामले में गहन जांच की जाएगी।