दंतेवाड़ा जिले में एक नाबालिक से छेड़छाड़ के मामले में मस्जिद का घेराव कर दिया गया। भीड़ तोड़-फोड़ करने पर आमादा थी। लोगों को शांत करवाने में पुलिस के भी पसीने छूट चुके थे। जैसे तैसे पुलिस ने मामला शांत करवाया। आरोपी के पकड़े जाने पर भीड़ शांत हुई।
जानकारी के मुताबिक मामला गीदम शहर का है। यहां एक दुकानदार रफीक नाम के युवक पर 15 साल की नाबालिक के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है। मामले में आरोपी पर एफआईआर दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


दुकान के अंदर घुसे लोग। हालांकि पुलिस ने समझाकर सभी को बाहर निकाला।
भीड़ ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान पर बुलडोजर चलाने की डिमांड भी की है। 15 साल की नाबालिग रफीक की इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर घड़ी की मरम्मत करवाने गई थी। इसी दौरान रफीक में इस घटना को अंजाम दिया दुकान से जाकर नाबालिग ने अपनी ट्यूशन टीचर को इस बारे में जानकारी दी और फिर मामला बाहर आया । गीदम थाने के प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि शहर से 5 किलोमीटर दूर और रफीक को पकड़ लिया गया था।