रायपुर से वापस झारखंड लाने के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें अमन साव के ढेर होने की बात सामने आ रही है. पुलिस और गैंगस्टर के बीच यह मुठभेड़ पलामू में हुई है. बताया जा रहा है कि रायपुर से पूछताछ के लिए गैंगस्टर अमन साव को रांची पुलिस की टीम रांची ला रही थी. इसी दौरान पलामू में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ऐसे में जब अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा तब उसे रोकने के लिए पुलिस ने कोशिश की. ऐसे में अमन साव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में रांची पुलिस ने भी फायरिंग की और एनकाउंटर में उसे मार गिराया. फिलहाल पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दिया गया है. झारखंड पुलिस के डीआईजी वाईएस रमेश ने घटना की पुष्टि कर दी है.
अमन का गैंग रायपुर के कुछ कारोबारी के ऑफिस के बाहर फायरिंग कर चुका था रायपुर से ऐसे कारोबारी जो झारखंड में कोयला और मीनिंग के धंधे से जुड़े थे उन कारोबारी को धमकाकर वसूली करने का काम भी कर रहा था। इसी वजह से रायपुर की पुलिस ने उसे पकड़ा था और वह रायपुर की जेल में पिछले कुछ महीनो से बंद था।
झारखंड के एक मामले में सुनवाई के लिए सोमवार को झारखंड की पुलिस इसे रांची लेकर जा रही थी तभी यह मामला सामने आया।
रायपुर के अलावा झारखंड के 8 जिलों में 50 से अधिक केस अगल-अलग थानों में दर्ज हैं। गिरोह कोल माइनिंग कंपनियों, कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, ठेकेदार और कारोबारियों को रंगदारी के लिए टारगेट कर रहा है। पिछले 6 माह में रंगदारी मांगने और गोली चलाने के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।