इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में हुए किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए सीएम साय

0
45
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में किसान सम्मान समारोह में पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के किसानों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, 2019 से योजना की शुरुआत हुई है। सरकार को सवा साल हुआ है, हमने भी काफी प्रयास किए हैं।

पीएम मोदी देश के किसानों को किसान निधि की 19वीं किश्त जारी करेंगे। छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में भी राशि आएगी। सीएम साय ने कहा कि,छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पहल से किसान भी ज्यादा ज्यादा इस योजना से जुड़ रहे हैं। पट्टा देने के लिए सरकार की योजना का लाभ किसानों को हो रहा है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र भी योजना के लाभार्थी बन रहे हैं। इस बार पिछले साल से भी ज्यादा धान खरीदी हुई है। किसानों को धान की एकमुश्त राशि जारी की गई है। किसानों को लेकर विशेष फोकस है, क्योंकि किसानों से ही प्रदेश की प्रगति है