महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार, माथा टेका, हाथ जोड़े और फिर लगाई संगम में डुबकी

0
48
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

2025 का सबसे बड़ा त्योहार महाकुंभ अभी जारी है. वैसे तो अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज महाकुंभ में स्नान करने के लिए आ चुके हैं. वहीं, दुनिया भर से लोग प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम पर पवित्र स्नान करने आ रहे हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है.

अक्षय कुमार 24 फरवरी, सोमवार को सुबह प्रयागराज पहुंचे. सादा कुर्ता पायजामा पहने अक्षय घाट पर पहुंचे और नदी में उतरे. पानी में जाने से पहले उन्होंने हाथ जोड़कर जमीन पर माथा टेका और फिर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई. नहाने के बाद उन्होंने अपने चाहने वालों से हाथ मिलाया.

महाशिवरात्रि तक महाकुंभ
26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का समापन हो जाएगा. ऐसे में अक्षय कुमार ने इस मौके से पहले स्नान किया. उन्होंने हाल ही में भगवान शिव की स्तुति में एक गाना भी गाया था जिसका नाम महाकाल चलो था.