रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका ने अपना अभिभाषण प्रस्तुत किया। 59 बिंदुओं में उन्होंने अपने अभिभाषण में छत्तीसगढ़ सरकार के कामों को सराहा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सलवाद खत्म करने की ओर बढ़ रहा है। रेल नेटवर्क का विस्तार हुआ है। कृषि मजदूरों को भी सरकार पैसे दे रही है।
जैसे ही रेलवे और कृषि मजदूरों को पैसे देने की बात राज्यपाल ने अपने अभीभाषण में कहीं उन्हें टोकते हुए बीच में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यात्री ट्रेन तो सब बंद पड़ी हुई है। किसी भी मजदूर को ₹10000 नहीं मिले। राज्यपाल इसे अनसुना करते हुए अपना अभिभाषण पूरा करने लगे।
राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद जब वह सदन से लौटने लगे तो विधायक राजेश मूणत ने तंज करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जीरो में आउट हो गए, कांग्रेस विधायकों की ओर उन्होंने तंज कसा।