बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मंगला रोड स्थित सेंट विंसेंट पेलोटी स्कूल में आज जोरदार धमाके से स्कूल दहल गया। धमाके की चपेट में आकर चौथी कक्षा की छात्रा बुरी तरह झुलस गई। छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
सिविल लाईन थाना क्षेत्र में सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल है। यहां स्कूल में अभी परीक्षा चल रही है। सुबह करीब 10:15 बजे चौथी कक्षा की दस वर्षीया छात्रा स्कूल के लेडिस टॉयलेट में गई थी। यहां बाथरूम का फ्लैश बटन दबाने के साथ ही धमाका हो गया और छात्रा घायल हो गई। धमाके की आवाज पूरे स्कूल में गूंजी और शिक्षक सहित अन्य स्कूल स्टाफ बाथरूम की तरफ भागे। यहां घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के पैर,पीठ और बाल झुलस गए है।
वहीं हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि स्कूल के लैब में इस्तेमाल होने वाला सोडियम जैसा कोई रासायनिक पदार्थ स्कूल के बाथरूम में रख दिया गया था। फ्लैश चालू होते ही पानी के संपर्क में आकर उसमें विस्फोट हो गया। मौके से सिल्वर पैकिंग का एक टुकड़ा भी मिला है। जानकारी लगते ही सिविल लाईन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।