राजधानी में आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे को नोचा, शरीर में हुए 200 से ज्यादा छेद, इलाज जारी

0
49
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर के दलदल सिवनी अंतर्गत आर्मी चौक में आवारा कुत्तों द्वारा 6 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है साथ ही बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों ने बच्चे के सिर और पीठ का मांस नोच लिया है जिसके चलते गंभीर हालत में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के हिसाब से घटना 13 फरवरी की देर शाम की है जहां इलाके के बच्चे खेल रहे थे, इस दौरान आवारों कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर उसे दस मिनट तक नोचते रहे वही साथी बच्चों ने पीड़ित बच्चे के पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही जानकारी मिली है कि कुत्तों के हमले से उनके शरीर में 200 से ज्यादा छेद हुए हैं व सिर और पीठ का मांस नोच खाया है।