कुकरेजा की कांग्रेस वापसी पर जुनेजा बोले- पैसा खुदा नहीं खुदा से कम भी नहीं

0
41
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद अजीत कुकरेजा को एक बार फिर से कांग्रेस में एंट्री मिल गई है । उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया था । कांग्रेस के ही सीनियर नेता कुलदीप जुनेजा के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके थे। दोनों नेताओं के बीच तनातनी इसके बाद चलती रही। अब जब अजीत कुकरेजा को कांग्रेस में वापस शामिल कर लिया गया है एक बार फिर से दोनों नेताओं के बयान सामने आए हैं।

मीडिया से चर्चा के दौरान कुलदीप जुनेजा ने कुकरेजा की वापसी पर रिएक्शन देते हुए कहा कि पैसा खुदा तो नहीं मगर खुदा से कम भी नहीं। जुनेजा ये भी बोले कि अजीत कुकरेजा की वापसी तो पार्टी में हो गई है मगर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलना चाहिए।

दूसरी तरफ कुलदीप जुनेजा कि बयान को लेकर अजीत कुकरेजा ने कहा है टिकट मुझे दिया जाए या नहीं यह बड़े नेताओं पर निर्भर करता है, फिलहाल मैं पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा।