रायपुर। 60 लाख की डकैती मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिश्तेदारों ने ही इस कांड को अंजाम दिया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस केस में 6 से 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
इन रिश्तेदारों को खबर थी कि मकान मालिक के पास बड़ी मात्रा में कैश है। प्रॉपर्टी को लेकर रिश्तेदारों में झगड़ा भी कुछ दिनों से चल रहा था।
डकैती को अंजाम देने के बाद बदमाश दुर्ग के रास्ते भागे थे 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची है।
यह है पूरा मामला
रायपुर के अनुपम नगर इलाके में रहने वाले मनोहर वेल्लू को और उनके परिजनों को बंधक बनाकर चार पुरुष और एक महिला डकैत ने 60 लाख की इस डकैती को अंजाम दिया था। 11 फरवरी को यह कांड तब हुआ जब पूरे शहर में मतदान चल रहा था पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद थी।