धमतरी में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, वोटिंग से पहले मेयर उम्मीदवार का नामांकन रद्द

0
71
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। धमतरी नगर निगम सीट से कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया है। जिसके बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि कांग्रेस के कई बागी चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस किसी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर सकती है। बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत की थी।

निगम के लाभार्थी साबित हुए प्रत्याशी
बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार को नगर निगम का ठेकेदार और लाभार्थी बताते हुए उनकी उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई थी। जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों पक्षों को सुना। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया है।

29 जनवरी को लगाई गई थी आपत्ति
विजय गोलछा के खिलाफ बीजेपी ने 29 जनवरी को आपत्ति लगाई गई। जिसका निराकरण करने के लिए आयोग ने 30 जनवरी का समय दिया था। गुरूवार को नगर निगम सभाकक्ष के रिटर्निंग अधिकारी इंदिरा सिंह के सामने बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार ने अपना-अपना पक्ष रखा। इस दौरान करीब दो घंटे तक सुनवाई चली। जिसके बाद अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया।

कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी दिखी। वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। फैसले के बाद धमतरी विधायक ओंकार साहू अचानक निगम के सभाकक्ष के सामने धरने पर बैठ गए थे। उनके साथ कई कांग्रेसियों ने भी धरना शुरू कर दिया था। ओंकार साहू धरने पर बैठ गए और प्रशासन की नीयत पर सवाल खड़े करने लगे।

11 फरवरी को होनी है वोटिंग

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एक ही फेज में होंगे। वहीं, पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। नगर निगम के लिए 11 फरवरी को वोटिंग होगी। नगर निगम के चुनाव 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।