छत्तीसगढ़ में एचएमपी वायरस के मद्देनजर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
एचएमपी वायरस को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट
भारत में एचएमपी वायरस के 8 मामले मिले हैं, जिसके चलते छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट पर है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कल शाम एक बैठक की. स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि विभाग किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में हो रही जांच और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की रिपोर्ट भी ली.
घबराने की जरूरत नहीं- मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
इस बैठक में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि ‘एचएमपीवी वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, राज्य में कोई आपातकालीन स्थिति नहीं है. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इससे संक्रमित लोग पाए गए हैं. इसलिए इसे लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं’. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों की एक टीम इस वायरस पर नजर रख रही है.
एचएमपीवी वायरस से कैसे बचें
विशेषज्ञों ने बताया कि एचएमपीवी वायरस से बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाए रखें. सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों के संपर्क में न आएं और सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण होने पर तुरंत स्थानीय अस्पताल में जांच कराएं, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.