छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती में हुआ बवाल! फिजिकल टेस्ट में भेदभाव का आरोप, अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा

0
95
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती चल रही है. इसमें आरक्षक चालक के भी पद हैं. रायपुर में ही 27 आरक्षक चालक पदों के लिए भर्ती चल रही है. लेकिन इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का आरोप है कि एडमिट कार्ड होने के बावजूद कई अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट नहीं लिया गया. जिसके बाद नाराज अभ्यर्थियों ने माना पुलिस कैंप में विरोध प्रदर्शन भी किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब पद ही नहीं था तो ऑनलाइन फॉर्म क्यों भरे गए. एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया. अब हमें गुमराह किया जा रहा है और फिजिकल टेस्ट नहीं लिया जा रहा है.

फिजिकल टेस्ट में भेदभाव का आरोप
दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरक्षक चालक की भर्ती निकाली गई है. लेकिन एडमिट कार्ड होने के बावजूद सीट न होने की बात कहकर फिजिकल टेस्ट नहीं लिया जा रहा है. ओबीसी और जनरल के पद न होने का हवाला दिया जा रहा है. जिसके बाद अभ्यर्थी काफी नाराज हैं और फिजिकल टेस्ट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि ये भर्ती माना पीटीएस पुलिस में हो रही है.

माना कैंप में पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया जारी
गौरतलब है कि माना कैंप में पुलिस विभाग में ड्राइवर के रिक्त पद के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जहां ड्राइवर बनने के लिए प्रदेश के युवा शामिल हुए हैं. इन अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें एडमिट कार्ड तो जारी कर दिए गए हैं, लेकिन उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा है. वहीं एडमिट कार्ड वाले अभ्यर्थियों का आरोप है कि सीट न होने का बहाना बनाकर उन्हें परीक्षा नहीं देने दी जा रही है. इससे उनमें रोष है.