CG में बीजेपी के नए जिला अध्यक्षों का हुआ ऐलान, पर्ची निकालकर हुई नामों की घोषणा

0
123
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ भाजपा ने राज्य में जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. रायपुर ग्रामीण से श्याम नारंग फिर से बने जिला अध्यक्ष बन गए हैं. रायपुर शहर जिला अध्यक्ष को लेकर चर्चा जारी है. थोड़ी देर में रायपुर शहर जिला अध्यक्ष का नाम जारी होगा. इधर, घासीराम नाग बीजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए गए. बीजापुर भाजपा कार्यालय में लिफाफा खोलकर नाम का ऐलान किया गया. कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा ने कांकेर में महेश जैन, रायगढ़ में अरुणधर दीवान, दुर्ग में पुरुषोत्तम देवांगन को जिलाध्यक्ष बनाया है. नामों के ऐलान के साथ जिला भाजपा कार्यालयों में खुशी का माहौल देखने को मिला. फूल माला के साथ कार्यकर्ताओं ने नए अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. दुर्ग में पुरुषोत्तम देवांगन को जमीनी कार्यकता माना जाता है. देवांगन ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अहम रोल भी निभाया. मुरली सोनी को सूरजपुर जिले से जिला अध्यक्ष बनाया गया है. चुनाव प्रभारी चंपा देवी पावले ने उनके नाम ऐलान किया. जशपुर में भी भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई. जशपुर भाजपा के नए जिलाध्यक्ष भरत सिंह बने. भरत सिंह भाजपा के जिला महामंत्री हैं. जिला भाजपा कार्यालय में हुआ अध्यक्ष के नाम का ऐलान हुआ.

कल तक पूरा हो जाएगा ऐलान
जानकारी के मुताबिक, जिला अध्यक्षों का फाइनल एलान 6 जनवरी तक पूरा कर हो जाएगा. जिला अध्यक्षों के ऐलान के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए प्रोसेस शुरू होगी. विधानसभा चुनाव के बाद किरणसिंह देव को भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा की जा रही है. जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है, उमें धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, विक्रम उसेंडी और नारायण चंदेल के अलावा अन्य नाम भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो इस बार भाजपा की ओबीसी वर्ग के नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है.