संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

0
87
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

खैरागढ़। खैरागढ़ में आज सुबह-सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. गाड़ाघाट चौक के पुल से गुजरते समय ग्रामीणों ने देखा कि पुल के नीचे एक युवक की लाश और एक बाइक पड़ी हुई है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. हालांकि युवक की हत्या की गई है, या सड़क दुर्घटना का शिकार होने से उसकी मौत हुई, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल खैरागढ़ पुलिस सभी एंगलों से मामले की जांच कर रही है.