धमतरी और गरियाबंद में NIA की दबिश, 11 ठिकानों में मिले लाखों रुपए

0
68
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मतदान दल और सुरक्षा दलों पर नक्सली हमले हुए थे इस हमले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को NIA ने गरियाबंद और धमतरी जिले के संवेदनशील माओवादी प्रभावित इलाके के रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबाहरा और गरियाबंद के गांवों में 11 संदिग्धों के कई ठिकानों पर दबिश दी है।

IED ब्लास्ट में हेड कांस्टेबल की गई थी जान

आपको बता दें की विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ेगोबरा गांव से मतदान संपन्न करने के बाद लौट रहे मतदान दल और सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले में आइटीबीपी, एडहॉक 615 बटालियन के हेड कांस्टेबल की हत्या करने वाले आइईडी विस्फोट के पीछे मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ सामने आने के बाद NIA अब इसकी जांच कर रही है।

एनआईए द्वारा तलाशी के दौरान नक्सली पर्चे/बुकलेट, मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस के साथ ही 1.5 लाख रुपये नकद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। अब तक कार्रवाई में NIA ने 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश कर चुकी है और आगे की जांच जारी है।