7 जनवरी तक छत्तीसगढ़ को मिल सकते हैं नए मंत्री, सरकार के नए आदेश ने चौंका दिया, आरक्षण प्रक्रिया टली

0
68
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ की सरकार ने 27 दिसंबर को होने वाली आरक्षण की प्रक्रिया को अगले साल के लिए टाल दिया है। अब साल 2025 के 7 जनवरी को आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । इसे लेकर गुुरुवार काे आदेश जारी कर दिया गया।

नगर निगम में महापौर और पंचायत नगर पालिका के अध्यक्षों के पदों को लेकर यह आरक्षण तय किया जाना था। 27 दिसंबर को जारी किया गया शेड्यूल अब आगे बढ़ा दिया गया है । इस बीच नए चेहरों के साय कैबिनेट में मंत्री बनने की चर्चा शुरू हो चुकी है कहा जा रहा है कि 7 जनवरी तक छत्तीसगढ़ की कैबिनेट में नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण हो सकता है जिन नाम की चर्चा है उनमें अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, सुनील सोनी, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, गजेंद्र यादव, किरणदेव, अजय चंद्राकर हैं।