रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हुआ विवाद, आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता

0
90
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर 5 बजे तक 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ है.रायपुर दक्षिण विधानसभा में वोटिंग के लिए कुल 253 वोटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की कुल पांच कंपनियों की तैनाती की गई है.

मतदान के दौरान दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को खदेड़कर मामला शांत कराया. मतदान केंद्र में झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.

बताया जा रहा कि भाजपा का गमछा पहनकर मतदान केंद्र के अंदर जाने और महापौर एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटने को लेकर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. झड़प की जानकारी मिलते ही मतदान केंद्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए और मामला शांत कराया गया.

उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने बताया कि विवाद की जानकारी मिलते ही मतदान केंद्र में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिए गए हैं. मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी भी तैनात हैं. मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है.