CG की सरकारी राशन दुकान में 42 लाख रूपए की गड़बड़ी, 2 संचालकों के खिलाफ हुई FIR दर्ज

0
102
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के सरकारी राशन दुकानों में हेराफेरी करने वाले दो दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच चल रही है। बता दें कि कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश के बाद खाद्य निरीक्षकों ने सरकंडा क्षेत्र में संचालित दो सरकारी राशन दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान जांच में  दो – दो अलग दुकानों से 42 लाख रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आय। जिसे लेकर जांच अधिकारी ने सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. दोनों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।