CG की 4 इनामी महिला नक्सलियों को मार गिराया फोर्स ने, MP में हुआ एंकाउंटर

0
75
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा बालाघाट में बुधवार को मार गिराई गई चार महिला माओवादी कट्टर उग्रवादी थीं, जिन पर कुल 62 लाख रुपये का इनाम था। वे सभी छत्तीसगढ़ की मूल निवासी थीं और मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ क्षेत्र में सक्रिय भोरमदेव एरिया कमेटी की सदस्य थीं। उनके पास मौजूद शक्तिशाली हथियार जैसे इंसास, एसएलआर. 315 और 303 राइफल बरामद हुईं। ऐसे खतरनाक हथियार उग्रवादी संगठन में उनकी स्थिति को दर्शाते हैं।

पुलिस ने इन माओवादियों की तस्वीरें जारी कीं और उनकी पहचान सुकमा निवासी आशा, सरिता उर्फ शीला उर्फ पदम और लख्खे मरावी तथा कोंडागांव निवासी रंजीता उर्फ रामली अलामी के रूप में की। आशा एक एरिया कमेटी कमांडर थी और उसके पास इंसास थी, उस पर 20 लाख रुपये का इनाम था, जबकि अन्य पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था।तुमरीवाल गांव की रंजीता के पास एसएलआर, जगरकुंडा के पेंटा की सरिता के पास 303 और लख्खे के पास 315 राइफल थी।

पुलिस के मुताबिक उन्हें माओवादी गतिविधियों के बारे में लगातार खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं और उन्होंने उन्हें रोकने का फैसला किया। पुलिस के एक बयान में कहा गया कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाने की कोशिश की, लेकिन हॉक फोर्स के जवानों के नेतृत्व में पुलिस दल ने सटीक और समन्वित गोलीबारी से जवाबी कार्रवाई की और 5-6 घंटे चली मुठभेड़ के बाद चार माओवादियों को मार गिराया। जंगल में तलाशी अभियान चल रहा है।