जशपुर में न्यू ईयर पार्टी से लौट रहे 3 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

0
79
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां ट्रक की टक्कर में 3 युवक की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल हो गया है. फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह हादसा छत्तीसगढ़ के जशपुर के तपकरा थाने के समडमा स्टेट हाईवे पर हुआ है.

एक बाइक पर चार युवक थे सवार
दरअसल, समडमा स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार तीन युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि एक बाइक पर चार युवक सवार थे. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस मामले की जांच में जुट गई.