गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. पुरुष नक्सली का नाम दिलीप कुमार उर्फ संतू और महिला नक्सलियों का नाम मंजू लता उर्फ लक्ष्मी और सुनीता उर्फ जूनकी नाम है. तीनों नक्सली 5-5 लाख के इनामी हैं.
तीनों नक्सलियों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है. रायपुर से पहुंचे आईजी अमरेश मिश्रा और एडीजी गरियाबंद भी इस दौरान मौजूद रहे. तीनों नक्सली बस्तर क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुरुष नक्सली दिलीप कुमार ने ऑटोमेटिक राइफल के साथ सरेंडर किया.
तीनों गरियाबंद के उदंती सीता नदी नवापुडा धमतरी डिवीजन में सक्रिय थे. बीते दिनों कुल्हाड़ी घाट (भालू डिग्गी ) में हुई मुठभेड़ में भी ये नक्सली शामिल थे, जहां मुठभेड़ में 16 प्रमुख नक्सली मारे गए थे, जिन पर 5 करोड़ से ज्यादा का इनाम था. एक नक्सली पर एक करोड़ से ज्यादा का इनाम था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर कर नक्सलियों ने हथियारों के साथ किया समर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 25 हजार रुपए की राशि दी गई है. उन्हें सरेंडर नीति के तहत अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी.