GYAN के बाद अब GATI की थीम पर पेश किया गया बजट, जानिए इसके मायने

0
38
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी अपने हाथों से लिखा बजट भाषण विधानसभा में प्रस्तुत किया। पहली बार हाथों से लिखा बजट छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किया गया है। वित्तमंत्री ने कहा पिछले बजट में ज्ञान पर हमारा फोकस था, अब गति पर हमारा फोकस है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी इस बार ओपी चौधरी ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे हैं. G यानी गुड गवर्नेंस, A यानी एक्सेलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T यानी टेक्नोलॉजी और यानी इंडस्ट्रियल ग्रोथ.

बता दें, साय सरकार का यह दूसरा बजट है. पिछले बजट में साय सरकार ने GYAN पर आधारित बजट निकाला था. GYAN का मतलब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को आधार बनाया था.

ओपी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वेक्षण का काम शुरू होगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि फूड पार्क के लिए 17 करोड़ रुपए का प्रावधान है. औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए 23 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. उद्योगों को अनुदान न मिलने से कारोबारियों को व्यावहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे. रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी. इसके लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है और नर्सिंग कॉलेजों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी.

ओपी चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आवास योजना के तहत 875 करोड़ रुपए का बजट रखा है. इस योजना के तहत राज्य के जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराया जाएगा. इस कदम से प्रधानमंत्री आवास योजना को बढ़ावा मिलेगा और गरीब लोगों को सुरक्षित और पक्का आवास मिलेगा.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इस बजट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य बनाना है। राज्य में नए संस्थान, जैसे कि IIM, AIIMS, NIT, और IIIT की स्थापना से छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

महत्वपूर्ण प्रावधान

महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपए का प्रावधान।

PM आवास योजना के लिए 8,500 करोड़ रुपए।

रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो रेल सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपए।

मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना की शुरुआत।