छत्तीसगढ़ के 10 श्रध्दालुओं की मौत, महाकुंभ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा CM साय ने जताया दुख

0
58
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

कोरबा: प्रयागराज में शनिवार तड़के यह हादसा हुआ है. हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतक कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के कलमीडुग्गु निवासी हैं. सभी एक ही परिवार के हैं या फिर स्थानीय निवासी हैं. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

इस हादसे में 12 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है. इस भीषण हादसे के बाद लोग बोलेरो में फंस गए थे. घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल गया है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे से होकर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु बोलेरो से संगम में स्नान के लिए जा रहे थे. इस दौरान मेजा इलाके में मध्य प्रदेश की ओर से जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस से कार की टक्कर हो गई. हादसे में दर्री क्षेत्र के हसदेव दर्री बराज के निकट स्थित कलमीडुग्गू क्षेत्र के जायसवाल परिवार के लोगों के हादसे का शिकार हो जाने की बात सामने आई है. सभी मृतक जायसवाल परिवार के हैं या बोलेरो सवार कुछ अन्य लोगों की भी मौत हुई है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है.

मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान ईश्वर प्रसाद जायसवाल और एक की सोमनाथ के तौर पर हुई है. यह सभी एक बोलेरो वाहन से संगम स्नान के लिए गए थे. फिलहाल सभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.

कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि प्रयागराज के प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन से मिली सूचना के मुताबिक कोरबा जिले से प्रयागराज गए 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को भी सूचना मिल गई है और वह सभी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. कलेक्टर ने बताया कि प्रयागराज जिले के प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्रवाई की जा रही है. अब तक की सूचना के अनुसार कोरबा के श्रद्धालुओं की बोलेरो एक सवारी बस से टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा- प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए जा रहे कोरबा जिले के श्रद्धालुओं से भरी वाहन के उत्तरप्रदेश के प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 10 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है।

कोरबा जिला प्रशासन को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।