हस्ताक्षर न्यूज. मिली जानकारी के मुताबिक रमन सिंह को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल बनाया जा रहा है. पिछले दो दिन से वे दिल्ली में थे. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई है. इसके बाद ही यह तय हो गया है कि उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाकर भेजा जाये. हालांकि अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन लगभग यह तय माना जा रहा है कि उन्हें महाराष्ट्र का गवर्नर बना दिया गया है.
पौने दो साल के बाद आज ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार का मेजर reshuffle हुआ है. तीन नये कैबिनेट मंत्री बनाये गये है. खबर है कि रमन सिंह की जगह अमर अग्रवाल को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
पार्षद से शुरु हुआ था सफर
रमन सिंह का राजनीतिक सफर कवर्धा में पार्षद से शुरु हुआ था. वे सांसद और भारत सरकार में मंत्री बने. उसके बाद 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे. 2023 में राजनांदगांव से चुनाव जीतने के बाद विधानसभा अध्यक्ष बने.