सरगुजा में शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक को किया गया निलंबित

0
47
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुमगरा खुर्द बरती पारा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी शैलेंद्र सिंह पोर्ते को शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 24 फरवरी को शिक्षक एलबी शैलेंद्र सिंह पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता से की, जिसके बाद उन्होंने स्कूल जाकर जांच की। जांच के दौरान शिक्षक को नशे में धुत पाया गया, साथ ही उनके द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने की बात भी सामने आई।

जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लंघन करने का दोषी पाया और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उदयपुर नियत किया गया है। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वहन भत्ता प्रदान किया जाएगा।