रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार ने बुलेट सवार परिवार को मारी टक्कर, मासूम अस्पताल में भर्ती

0
56
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित चौक पर रविवार देर शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक कार चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. जब वह वीआईपी रोड के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बुलेट को देख नियंत्रण खो दिया. कार की टक्कर से बुलेट पर सवार पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े. हादसे में छोटी बच्ची घायल हो गई. आरोपी चालक नशे में धुत बताया जा रहा है.

भीड़ ने की आरोपी कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.