कटोरा तालाब की रहने वाली नव्या मलिक हाई प्रोफाइल पार्टियों में करती थी कोकीन और एमडीएमए की सप्लाई…..रायपुर पुलिस ने मुम्बई से किया गिरफ्तार

0
49
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज.

हफ्तेभर पहले रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके से गिरफ्तार तीन युवकों के इनपुट पर पुलिस ने रायपुर की एक फैशन डिजाइनर नव्या मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक नव्या मुंबई और दिल्ली के ड्रग्स कार्टल सिंडीकेट की वो कड़ी थी, जो हाई प्रोफाइल पार्टी और बड़े घरानों के बच्चों की डिमांड पर ड्रग्स सप्लाई करती थी। पुलिस के मुताबिक, हफ्ते भर पहले देवेंद्र नगर से गिरफ्तार तीन युवक हर्ष आहूजा, मोनू बिस्नोई और दीप धनोरिया के सिंडीकेट में नव्या बेहद अहम कड़ी थी। राजधानी के गंज थाने में हफ्तेभर पहले हुई एफआईआर में नव्या को भी आरोपी बनाया गया है।

एंटी क्राइम यूनिट इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यूनिट की एक टीम बनाई गई है, जो ड्रग्स तस्करों की निगरानी में लगी है। हर्ष और नव्या दोनों कटोरा तालाब में पड़ोसी हैं। नव्या के भाई की कटोरा तालाब में ही कपड़े की दुकान है। पड़ोस में रहते हुए जान पहचान की वजह से नव्या को हर्ष ने इस कारोबार में शामिल किया था। नव्या भी हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल की शौकीन थी। साथ ही वह पहले से ही ड्रग्स लेती थी.

दिल्ली और मुंबई के नव्या के संपकों से ही मोनू बिस्नोई ड्रग्स लेकर रायपुर आता था। मोनू के लाए ड्रग्स को बेचने की जिम्मेदारी हर्ष आहूजा और नव्या मलिक की होती थी। हर बड़े शहर में डिमांड के हिसाब से ड्रग्स की सप्लाई होती थी।

हर्ष का संपर्क आम ग्राहकों तक होता था। जब हाई प्रोफाइल पार्टी और लोगों तक ड्रग्स सप्लाई की बात होती थी, इसके लिए नव्या मलिक को भेजा जाता था। फैशन डिजाइनर होने की वजह से हाई प्रोफाइल लोगों के बीच नव्या का उठना बैठना था।

ज्यादातर ड्रग्स में कोकीन और एमडीएमए की ही सप्लाई होती थी। ‘सी’ और ‘एम’ कोड के नाम से ड्रग्स का ऑर्डर होता और दाम तय होता था। ‘सी’ मतलब कोकीन और ‘एम’ का मतलब एमडीएमए से है। कोकीन की कीमत रायपुर के मार्केट में 10 हजार रुपए और एमडीएमए की कीमत 6 हजार रुपए थी। इन्हीं दाम पर रायपुर में सप्लाई होती थी।

हर्ष और नव्या के संपर्कों वाले हाई प्रोफाइल लोगों की पतासाजी

दरअसल, रायपुर पुलिस इन दिनों ड्रग्स के दो कार्टल पर अंकुश लगाने की कोशिश में जुटी है। एक ड्रग्स कार्टल जो दिल्ली और मुंबई से लाकर रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में ड्रग्स सप्लाई करता है।

दूसरा ड्रग्स कार्टल पंजाब से सीधे ड्रग्स लाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करता है। दो दिन पहले ही इसी कार्टल में एक मां-बेटे के सिंडीकेट वाले 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, जो पंजाब से सीधे जुड़े थे।