नहर में गिरी 20 लोगों से भरी पिकअप, 2 बच्चे लापता, जगराता में जा रहे थे सब

0
79
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

सक्ति: नगरदा थाना क्षेत्र के मोहगांव बरपाली के पास लोगों से भर पिकअप बड़ी नहर में गिरकर डूब गई. पिकअप में 20 लोग सवार थे.ड्राइवर के नशे में होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और रेसक्यू टीम ने तुरंत पहुंचकर मोर्चा संभाला, ग्रामीणों की मदद से नहर में गिरे 18 लोगों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया है. वहीं 2 बच्चे अभी भी लापता हैं.

जगराता कार्यक्रम देने जा रहे थे सभी
सभी पिकअप सवार बैलाचुआ गांव के रहने वाले हैं. ये सभी लोग जगराता कार्यक्रम देने सलीहाभांठा दुर्गा पंडाल जा रहे थे. पिकअप चालक नशे में था जिसकी लापरवाही के चलते हादसा हुआ. दोनों लापता बच्चों में पिकअप चालक का 6 साल का बच्चा इंद्रा और गांव का ही 6 साल का अशोक जायसवाल लापता है. दोनों की खोजबीन जारी है.

नहर का पानी किया जा रहा है बंद
पूरी घटना की जानकारी एसपी को दी गई. बताया जा रहा है कि कलेक्टर से चर्चा के बाद महोदय नहर का पानी बंद किया जा रहा है.