अब महाकुंभ के नाम पर होने लगा फ्रॉड, CG के 55 श्रद्धालुओं के साथ क्या हुआ पढ़िए

0
50
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

जगदलपुर। बस्तर में महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने इस बारे में जगदलपुर कोतवाली थाने में शिकायत की है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल परचनपाला के रहने वाले योगेंद्र पांडे ने महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थानों के दर्शन कराने का वादा कर बस्तर के 55 लोगों से 7 से 8 हजार रुपये लिए। लेकिन प्रयागराज और काशी के दर्शन कराने के बाद वह वादे के अनुसार बाकी स्थानों पर नहीं ले गए। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो योगेंद्र पांडे और उसके साथियों ने बदसलूकी की और कोरबा के पास बस छोड़कर भाग गए। पीड़ितों ने किसी तरह पैसे इकट्ठा करके वापस जगदलपुर लौटने के बाद कोतवाली थाने में योगेंद्र पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।