ACB वालों से छत्तीसगढ़ के इस घूसखोर को दिलचस्प तरीके से पकड़ा, जानें पूरा मामला

0
65
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने वन विभाग के कर्मचारी को पकड़ा है। कर्मचारी घूस ले रहा था। तभी टीम ने छापा मारकर इसे पकड़ लिया। ये कार्रवाई खरसिया में ACB की टीम ने की है। वन विभाग के रेंजर पर ये एक्शन हुआ है।

खरसिया के ग्राम खड़गांव निवासी बजरंग सिदार ने ACB को इसकी शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद ACB ने रणनीति बनाकर जाल बिछाया और आरोपी रेंजर को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया के वन विभाग कार्यालय में पदस्थ रेंजर टी.पी. वस्त्रकार को ACB की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी रेंजर पर आरोप है कि वह वन भूमि को आबादी क्षेत्र घोषित करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।