भिलाई के BSP रेलवे यार्ड के पास दिखा तेंदुआ, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

0
118
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

भिलाई 3 के पास एक तेंदुआ दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में वन विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसपी के बीआरएम के समीप शिपिंग साइड में रेलवे ट्रैक के पास यह तेंदुआ नजर आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

बताया जा रहा कि बीएसपी में रात करीब 1 बजे तेंदुआ घूमता हुआ दिखा है। नाइट शिफ्ट में बीएसपी कर्मचारी और ठेका श्रमिक कार्यरत थे। इस दौरान किसी ने तेंदुए का वीडियो बना लिया और प्रबंधन तक पहुंचाया। हालांकि, अब तक बीएसपी प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि यह वीडियो प्लांट परिसर का ही है।

मैत्री बाग प्रबंधन की टीम बीआरएम क्षेत्र में तेंदुए की तलाश के लिए पहुंची है। बता दें कि बीएसपी परिसर में 235 किलोमीटर से अधिक रेलवे ट्रैक फैला हुआ है, जिससे यह सटीक तौर पर बताना मुश्किल है कि तेंदुआ किस ट्रैक के समीप देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुए को पुरैना चेक पोस्ट और पीपी यार्ड के पास देखा गया था। यह इलाका बीएसपी कर्मचारियों द्वारा टिप्लर विभाग जाने के लिए प्रयोग किया जाता है। रेलवे कर्मचारी, एनएसपीसीएल पावर प्लांट के कर्मी, और पुरैना बस्ती के निवासी भी इस मार्ग से गुजरते हैं। क्षेत्र में तेंदुआ दिखने की खबर से लोगों में दहशत है।