राजीव भवन रायपुर में वीरप्पा मोइली ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक

0
100
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा के लिए कांग्रेस की बैठक शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और कांग्रेस संगठन के प्रमुख नेता भी थे। बैठक से पहले मीडिया से चर्चा में मोइली ने कहा कि प्रदेश के नेताओं से हार के कारणों की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर भी सुझाव दिए जाएंगे।

बैठक में कमेटी के सदस्य राजस्थान के पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव भी थे। औपचारिक चर्चा से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल, और अन्य नेताओं को बुलाया गया था। बैठक में हारे हुए नेता भी मौजूद थे। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में पराजित प्रत्याशियों, और विधायक भी थे।