सरगुजा। प्रेमी जोड़े की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। आशंका आत्महत्या की है, लेकिन इस मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से भी जांच कर रही है। मामला सरगुजा से सीतापुर थाना क्षेत्र का है, जहां फांसी के फंदे से प्रेमी जोड़ा लटका मिला है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
जिसके बाद आनन-फानन में परिजन भी मौके पर पहुंचे। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है। सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम गेरसा से लगें ढोढ़ीडीपा का मामला है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।