राज्योत्सव में बवाल : महिला कांग्रेस नेता को सीट नही मिली तो धरने पर बैठी

0
251

कोरिया:मनेंद्रगढ़ राज्योत्सव में कांग्रेस नेताओं की नाराजगी फिर से दिखने को मिली है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के प्रथम राज्योत्सव के अवसर पर बैठक व्यवस्था को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने आपत्ति जताई. वह अपने कई पार्षदों व युकां अध्यक्ष के साथ धरने पर बैठ गई. जिसके बाद कलेक्टर सहित विधायक विनय जायसवाल ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की. जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष मंच पर बैठने को राजी हुई.

कांग्रेस सरकार होने के बाद भी सरकारी आयोजनों में कांग्रेस नेताओं की नाराजगी लगातार देखने को मिल रही है. इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने बताया कि “जिला प्रशासन द्वारा हमारी परिषद के पार्षदों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसको लेकर हमने आपत्ति दर्ज कराई थी.” हाल ही में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने भी बचरा पोड़ी तहसील के उद्घाटन के मौके पर कार्ड में अपना नाम ना होने के विरोध में जमीन पर बैठकर आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके बाद विधायक सहित जिला प्रशासन के काफी मनुहार के बाद वह माने थे