ढेबर की पत्नी लड़ेंगी रायपुर महापौर का चुनाव ? खुद दिया ये जवाब पढ़िए

0
31

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकायों के लिए आरक्षण तय हो गए हैं। रायपुर नगर निगम की मेयर सीट सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो गई है। ऐसे में मौजूदा महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर की टिकट को लेकर दावेदारी के कयास लगाए जा रहे थे।

लेकिन मीडिया से बातचीत में अर्जुमन ढेबर ने कहा कि टिकट पर पहला हक कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का है, जो जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केवल मेयर की पत्नि होने की वजह से टिकट मिले ये सही नहीं है।