बजट 2025 में क्या- क्या हुआ सस्ता, जानिए डिटेल

0
13

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट 2025 लोकसभा में पेश कर रही हैं. यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है. वहीं गरीब, मिडिल क्‍लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है. इस बार के बजट में सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है. वहीं बजट से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं. आइए जानते हैं बजट में क्‍या सस्‍ता हुआ?

क्या-क्या हुआ सस्ता?
36 कैंसर दवाएं
मेडिकल उपकरण
LED सस्ती
भारत में बने कपड़े
मोबाइल फोन बैटरी
82 सामानों से सेस हटा
लेदर जैकेट
जूते
बेल्ट
पर्स
ईवी वाहन
LCD
LED टीवी
हैंडलूम कपड़े