छत्तीसगढ़ में शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन, निमंत्रण नहीं मिलने पर सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

0
251

रायपुर। छत्तीसगढ़ को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train in chhattisgarh) की सौगात मिल गई है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। वहीं जब ट्रेन रायपुर पहुंची तो यहां जोरदार स्वागत हुआ। बिलासपुर (Bilaspur News) में वंद भारत ट्रेन का (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) भव्य स्वागत किया। दूसरी ओर वंदे भारत ट्रेन के किराए को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया।

उद्घाटन के बाद वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित समय पर पटरी पर दौड़ रही है। वहीं आज दो दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वंदे भारत ट्रेन पर बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन को लेकर हुए आयोजन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि CM को वंदे-भारत के उद्घाटन की सूचना तक नहीं दी। फिलहाल कोई बात नहीं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार के रेल विभाग ने छत्तीसगढ़ में ऐसा दूसरी बार किया है। अंतागढ़ से ट्रेन संचालन की सूचना भी उनको नहीं दी गई थी।
सीएम बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत महासमुंद के लिए रवाना हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने ने रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत की। वंदे-भारत पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, जब ट्रेन छत्तीसगढ़ से शुरू हुई तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को निमंत्रण तो दे देते। आप नागपुर से शुरू किये यह अच्छी बात है।

इसके अलावा रेल विभाग ने अभी अंतागढ़ से ट्रेन शुरू किया तब भी मुझे कोई सूचना नहीं दी गई और न ही निमंत्रण तक नहीं दिया। इस दौरान सीएम ने किराय को लेकर भी अपनी बात रखी। कहा कि रेट इतना अधिक है कि आम आदमी नहीं चढ़ सकता।