रायपुर : प्रदेश के आदिवासियों के आरक्षण मामले को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा एकात्म परिसर से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च निकाला जा रहा है। इसके बाद राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात कर आरक्षण मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने दी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश के आदिवासियों का आरक्षण 32 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत रह गया है। इससे प्रदेशभर के आदिवासियों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। भाजपा आदिवासियों के साथ है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार की लापरवाही से आदिवासियों के आरक्षण में कटौती के विरोध में भाजपा लगातार पूरी ताकत से विरोध कर रही है।
इसी कड़ी में आज भाजपा के सभी विधायक, सभी सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता पैदल मार्च करते हुए राजभवन जा रहे है और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आदि उपस्थित थे। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, महामंत्री संगठन पवन साय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहिले, पूर्व विधायक विक्रम उसेंडी, गौरीशंकर अग्रवाल उपस्थित थे।