छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री, जानिए मूवी को लेकर क्या बोले CM साय

0
75
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में सरकार ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इससे अब दर्शकों को सिनेमा हॉल में कुछ छूट भी मिलेगी। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। मुख्यमंत्री जल्द ही सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ मिलकर ये फिल्म देखने जा सकते हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक यूजर की साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को X पर शेयर कर लिखा था- “यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है।”

क्या बोले मुख्यमंत्री
CM विष्णुदेव साय ने फिल्म को लेकर कहा- हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।