CG: नशे की हालत में सड़क किनारे सोये ग्रामीण की ठंड के कारण मौत

0
14

अंबिकापुर। सरगुजा में कड़ाके की ठंड से एक ग्रामीण की मौत हो गई। रेवापुर गांव में शख्स देर रात नशे में घर के बाहर सड़क किनारे सो गया था। बता दें कि सरगुजा संभाग में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बलरामपुर में रात का पारा 3 डिग्री पहुंच गया है। वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। रात में लगभग ठंड गायब हो गई है। सोमवार को दुर्ग जिला सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है।