जीत गए सुनील सोनी दक्षिण का दंगल, 46000 से ज्यादा वोटो से जीत

0
18

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा का रण खत्म हो गया है. इस चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने बाजी मारी है. सुनील सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी आकाश शर्मा को 46167 मतों से हराया है. सुनील सोनी को 89220 और आकाश शर्मा को 43053 मत मिले हैं. लगातार सात बार से यह सीट बीजेपी के पास थी. यहां से बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीतते आ रहे थे. इस बार भी बीजेपी ने अपने इस अभेध किले को जीत लिया है. यहां से बीजेपी के सुनील सोनी ने जीत दर्ज की है. सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को बड़े मार्जिन से मात दी है.