रायपुर दक्षिण कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस ने सबसे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय रायपुर में सभा आयोजित की। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभा को संबोधित किया। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाये। इसके बाद रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। गांधी मैदान में सभा स्थल से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली गई, जो मालवीय रोड, जय स्तंभ चौक, घड़ी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर खत्म हुई। यहां पर आकार्श शर्मा ने नामांकन फॉर्म भरा।
रैली में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, गिरीश देवांगन, रायपुर के पूर्व मेयर प्रमोद दुबे समेत कई नेता मौजूद रहे।