छत्तीसगढ़ में SI भर्ती अभ्यर्थियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शुक्रवार को गृह मंत्री विजय शर्मा से हमारी 2 घंटे तक बातचीत हुई। उन्होंने 14 दिन का समय मांगा है। दो हफ्ते तक अगर रिजल्ट जारी नहीं होता तो फिर आंदोलन करेंगे।
शुक्रवार से रायपुर में गृहमंत्री निवास के बाहर अभ्यर्थी और उनके परिजन बैठे थे। शनिवार सुबह पुलिस आंदोलनकारियों को बसों में भरकर पुलिस तूता धरना स्थल पर छोड़ आई थी। इसके बाद उन्होंने आंदोलन स्थगित किया।
शुक्रवार रात 11 बजे तक अल्टीमेटम भी दिया था
शुक्रवार को सुबह से ये प्रदर्शनकारी विजय शर्मा के निवास के बाहर बैठे रहे। रात 11 बजे तक अल्टीमेटम भी दिया था। इसके बाद देर रात विजय शर्मा ने उनसे मुलाकात की। रोड पर बैठकर ही करीब 40 मिनट तक चर्चा की गई। उन्होंने अभ्यर्थियों से 2 हफ्ते का समय मांगकर घर जाने कहा था।
आश्वासन के बाद कैंडिडेट रात तक डटे रहे
गृहमंत्री से बातचीत और आश्वासन के बाद कैंडिडेट रात तक डटे रहे। देर रात सभी रोड में सोते हुए भी दिखे। अगले दिन सुबह पुलिस ने उन्हें वापस जाने के लिए कहा तो सभी ने इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जबरदस्ती सभी को बस में बैठाकर नवा रायपुर के तूता धरना स्थल छोड़ दिया।
पुलिस का कहना है कि इन्हें यहां बैठने की अनुमति नहीं थी। इसलिए धरना स्थल छोड़ा गया है। तूता धरना स्थल पर 33 लोग भूख हड़ताल पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि इनमें से कई अभ्यर्थी ऐसे भी थे जिनकी लगातार भूख हड़ताल से तबीयत बिगड़ रही थी।
देखिए देर रात प्रदर्शन की तस्वीरें
20 दिन बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ
अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछली मुलाकात के दौरान गृहमंत्री ने 10 से 15 दिन में रिजल्ट निकलने का आश्वासन दिया था, लेकिन 20 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है। अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इसलिए हम परिवार के साथ आंदोलन करने गृहमंत्री के बंगले के बाहर बैठे थे। अब फिर 2 हफ्ते का समय मांगा गया है, तब तक हम आंदोलन स्थगित कर रहे हैं।
हाईकोर्ट की समय सीमा पूरी, पर रिजल्ट नहीं किया जारी
कैंडिडेट का कहना है कि, भर्ती प्रकिया पिछले 6 साल से चली आ रही है। हाईकोर्ट ने भी 90 दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का आदेश दिया था। 9 सितंबर को 90 दिन पूरे हो गए हैं। अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
कैंडिडेट ने बताया कि, हाईकोर्ट में सिंगल और डबल बेंच दोनों ने भर्ती रद्द करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इससे पहले सभी परीक्षार्थियों ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने 15 दिन में रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था।