सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट का 20 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। दरिमा एयरपोर्ट के उद्घाटन में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय सहित केंद्रीय और राज्य के मंत्री शामिल होंगे। दरिमा से 19 सीटर और 72 सीटर हवाई सेवाएं प्रस्तावित है।
हालांकि हवाई सेवा शुरू करने की तारीख अभी तय नहीं है। सरगुजा संभाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए एयरपोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया ने आमंत्रण कार्ड भी बांटना शुरू कर दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर तीन बजे वाराणसी से वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसके लिए दरिमा एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां की जा रही हैं।
ये होंगे अति विशिष्ट अतिथि
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आमंत्रण पत्र के अनुसार दरिमा एयरपोर्ट के शुभारंभ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, CM विष्णुदेव साय, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू के साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरली मोहोल, गृहमंत्री विजय शर्मा, वित्तमंत्री ओपी चौधरी सहित सांसद और सरगुजा के तीनों विधायक विशिष्ट अतिथि होंगे।
अतिथियों के आगमन का प्रोटोकॉल अभी नहीं आया है।
लंबे इंतजार के बाद शुभारंभ
दरिमा एयरपोर्ट का उन्नयन 72 सीटर विमानों के परिचालन के अनुसार किया गया है। 364 एकड़ में नए सिरे से 1920 मीटर लंबे एयर स्ट्रीप का निर्माण किया गया है। DGCA ने मार्च 2024 में दरिमा एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी किया था।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के चलते न तो एयरपोर्ट का उद्घाटन शुरू हुआ और न ही हवाई सेवा शुरू हो पाई।
फ्लाई बिग को अवॉर्ड हुआ है रूट
उड़ान 4.2 के तहत बिग फ्लाई अंबिकापुर-रायपुर विमान सेवा शुरू करने के संकेत मिले हैं। उड़ान 4.2 के तहत अंबिकापुर से रायपुर और बिलासपुर के लिए हवाई सेवाओं का संचालन फ्लाई बिग कंपनी को अवॉर्ड किया गया है। फ्लाई बिग द्वारा 19 सीटर विमानों का परिचालन प्रस्तावित है।
वहीं, अलाएंस एयर ने 17 सितंबर को 72 सीटर विमान उतारकर ट्रायल रन पूरा किया है। अलाएंस एयर ने भी अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने रुचि दिखाई है। अलाएंस एयर ने ट्रायल रन की रिपोर्ट डीजीसीए को दे दी है।