पीसीसीएफ संजय शुक्ला रेरा चेयरमैन बनाए गए, जारी किया गया आदेश

0
369
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

पीसीसीएफ संजय शुक्ला रेरा चेयरमैन बनाए गए हैं. इसका आदेश आज आवास एवं पर्यावरण विभाग छग शासन के संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जारी किया है. संजय शुक्ला अब अखिल भारतीय वन सेवा से वीआरएस लेंगे

आपको बता दें कि 1987 बैच के अफसर संजय शुक्ला मई 2023 में रिटायर हो जाएंगे. अफसर संजय शुक्ला ने रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह अलग-अलग विभागों में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.