CG कांग्रेस ने जारी की एक लिस्ट, अब बड़े नेताओं को मैदान में उतारा, जानिए पूरा मामला

0
12

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 49 नगर पालिकाओं के लिए प्रभारियों की सूची जारी की है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है।

चुनाव प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेस की नीतियों और सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे, ताकि पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रभावी प्रचार अभियान चलाया जा सके। इस बार पार्टी का फोकस है कि चुनाव में कांग्रेस का प्रभाव बढ़े और जनता को सही संदेश दिया जाए।