विधानसभा का मॉनसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक, केवल पांच दिन का सत्र, अधिसूचना हुई जारी

0
42
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज.

छत्तीसगढ़  विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक रहेगा। सत्र में छह बैठकें होंगी, जिनमे शासकीय कार्य निपटाए जाएँगे।

चार दिन प्रश्नकाल भी रहेगा। आगामी मानसून सत्र प्रदेश की षष्ठम विधानसभा का मौजूदा सरकार के दौरान छठवां सत्र होगा। विधानसभा सचिवालय से इस आशय की सूचना जारी कर दी गई है। मानसून सत्र भी बरौंदा स्थित विधानसभा भवन में होगा।

पिछले एक साल से जो प्लानिंग चल रही है, उसके अनुसार मौजूदा विधानसभा भवन में यह आख़िरी सत्र होना चाहिए। क्योंकि सरकार चाहती है कि इसी साल दिसम्बर में हीने वाला शीत सत्र नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में हो। इसके लिए स्पीकर डॉ रमन सिंह निर्माण विभागों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने भी स्पीकर के साथ निर्माण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की थी। सभी तैयारी में हैं कि शीत सत्र नए भवन में हो, लेकिन बिल्डिंग की अद्यतन स्थिति से ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि काम अगले छह महीने में पूरा हो जाएगा। बिल्डिंग में अभी सिविल वर्क ही बाकी नज़र आ रहा है। सिविल वर्क पूरा होने के बाद विशालकाय फिनिशिंग वर्क चलेगा। इसमें काफ़ी समय लगने की संभावना है।