बंद रहेगी शराब की दुकानें, छत्तीसगढ़ की सरकार ने जारी किया आदेश

14
373
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । 19 अगस्त को ’श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ के दिन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें रहेंगी । ’श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ पर नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकाने बंद रहेगी। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने इसे लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पशुवध गृह बंद रखने के संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है।

अब नए निर्देश की वजह प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरंेट बार, होटल बार, क्लब आदि बंद रखे जाएंगे। जिला, संभाग और राज्य स्तरीय उड़नदस्तों द्वारा अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के
निर्देश हैं कि प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेन्ट बार, होटल-बार, क्लब आदि बंद रखा जाए। रेस्टॉरेन्ट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान, व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाए। गैर मालिकाना क्लबों, रेस्टोरेन्टों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को भी मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाए।

जो नियमांे का उल्लंघन करें उनपर रोक लगाई जाए और जप्त करने की कार्यवाही की जाए।

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here